Friday, Oct 11 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मीरी पीरी का सिद्धांत सदैव पंथ विरोधी ताकतों को उद्वेलित करता रहा है:धामी

अमृतसर, 30 अगस्त (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि गुरुओं का दर्शन सिखों के व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ पंथ नेतृत्व को आकार देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन पंथ विरोधी ताकतें सिखों की इस विरासत और सिद्धांतों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
श्री धामी ने गुरु रामदास की 450वीं जयंती और गुरु अमरदास की 450वीं जयंती को समर्पित अमृतसर के खालसा कॉलेज में धर्म प्रचार कमेटी द्वारा आयोजित एक प्रभावी सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुओं ने विश्व के धार्मिक इतिहास में एक अनूठी विचारधारा दी। उन्होने ने कहा कि आज जब सिख समुदाय तीसरे और चौथे पातशाह जी से संबंधित दो महत्वपूर्ण शताब्दी मना रहा है, तो यह राष्ट्रीय कर्तव्य है कि गुरुओं द्वारा सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए किए गए संस्थागत प्रयासों को अपनी दिशा में आगे बढ़ाया जाए।
शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द की चर्चा करते हुए कहा कि आज मीरी-पीरी का सिख सिद्धांत विरोधियों को भड़का रहा है। उनका सारा जोर श्री अकाल तख्त साहिब और सिख संगठन शिरोमणि कमेटी को एक-दूसरे से दूर करने पर है। उन्होंने संगत से अपील की कि हमें जहां पंथीय जागरण करना है, वहीं आज समाज को बांटने वाली ताकतों से भी लड़ना है।
सेमिनार के अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी परविंदरपाल सिंह, प्रसिद्ध सिख विद्वान डाॅ. हरभजन सिंह देहरादून, डाॅ. परमवीर सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और डाॅ. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी प्रिंसिपल खालसा कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने श्री गुरु रामदास जी के जीवन और विचारधारा के बारे में महत्वपूर्ण और शोधपूर्ण विचार व्यक्त किए।
वक्ताओं ने कहा कि गुरु के पवित्र वचनों से मानव जीवन के विकास की सर्वांगीण शिक्षा मिलती है। उन्होंने गुरबानी के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ इतिहास में श्री अमृतसर शहर की विशिष्टता के बारे में उभरते विचारों को साझा किया। विद्वान वक्ताओं ने कहा कि दुनिया भर में रहने वाले सिखों के लिए श्री गुरु रामदास जी का गृहनगर श्री अमृतसर बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां स्थित सचखंड श्री हरमंदिर साहिब हर सिख के दिल में धड़कता है।
ठाकुर.संजय
वार्ता
More News
सैनी का निर्देश: धान खरीद, उठान सुनिश्चित हो

सैनी का निर्देश: धान खरीद, उठान सुनिश्चित हो

11 Oct 2024 | 3:35 PM

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द धान खरीद और उठान सुनिश्चित करें।

see more..
image