Friday, Oct 11 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


महिलाओं के लिए लगाए जाएंगे कौशल विकास शिविर: डॉ. कौर

चंडीगढ़, 30 अगस्त (वार्ता) पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 सितंबर से सभी जिलों में जॉब स्किल कैंप (हुनर विकास कैंप) शुरू किए जाएंगे।
डॉ. कौर ने कहा कि पंजाब सरकार महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने को विशेष प्राथमिकता दे रही है और ये कैंप रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के सहयोग से शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों का उद्देश्य महिलाओं को उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमशीलता को बढ़ाने और नौकरी पाने में सहायता के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और संसाधनों से सुसज्जित करना है।
डॉ. कौर ने जोर देकर कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य रोजगार में लिंग आधारित असमानताओं को समाप्त करना, आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है।
ठाकुर.संजय
वार्ता
image