राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Sep 4 2024 6:04PM कांग्रेस के मंत्री की सांसद कंगना पर टिप्पणी निंदनीय: योगीशिमला, 04 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी ने कहा है कि जिस प्रकार से कांग्रेस के मंत्री जगत नेगी ने भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर बयान दिया है वह निंदनीय है। श्रीमती योगी ने कहा कि नेताओं को महिला नेत्रियों की इज्जत करनी आनी चाहिए जिस प्रकार से कांग्रेस के मंत्री ने भाजपा ने नेत्री के बारे में टिप्पणी की उससे साफ दिखता है इन नेताओ को महिलाओं को उचित दर्जा देना नहीं आता। इन नेताओं को एक चीज का ध्यान होना चाहिए कि उनकी खुद की पार्टी में भी महिलाएं नेतृत्व करती है और घर पर भी महिलाओं का बड़ा योगदान होता है, पर अगर आप किसी महिला को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के नेता से पूछना चाहते है की क्या उनको पार्टी में मां- बेटियां नहीं है। क्या उनके घर पर मां बेटियां नहीं है जो वह कंगना के बारे में मां-बेटी की टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तो कुछ इस प्रकार की हालत हो गई है की पहले हिमाचल प्रदेश की हर बेटी को 1500 रुपये देने थे पर अब तो जिनको 1500 रुपये दे दिए गए है, उनसे भी वापस मांगी जा रहे हैं। 1,500 रुपये लेने वाली अपात्र महिलाओं को लौटानी होगी राशि, इस प्रकार के बयान कांग्रेस के नेताओं की छाप रही है। 54 हजार महिलाओं को प्रदेश में मिल रही यह राशि, 4,500 रुपये मिले हैं प्रत्येक को तीन माह के। इनमें से भी महिलाओं से पैसे वापस मांगे जा रहे हैं, यह कैसी सरकार है। प्रदेश में 8 लाख से अधिक आवेदन पहुंचे है पर मिले कितनो को। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवार का कोई सदस्य सरकारी, अर्ध सरकारी, निगम या बोर्ड का कर्मचारी, पेंशनर, आउटसोर्स यानी ठेके पर, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक न हो। सेवारत व भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं पात्र नहीं हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा वर्कर न हो। परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए। हम सरकार से जानना चाहते है की यह निधि मिलेगी किसको । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री को महिलाओं पर टिप्पणी करने के पूर्व अपनी गारंटी पर ध्यान देना चहिए, हमेशा झूठ बोलकर और जनता को ठग कर राज नहीं किया जाता।सं.संजय वार्ता