राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Sep 14 2024 6:22PM मस्जिद विवाद:नहीं थम रहा हिंदू संगठनों का विरोधशिमला, 14 सितंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला के संजौली से उपजा विवाद अब हिमाचल के कई इलाकों में पहुंच चुका है। सरकार के शांति के प्रयास सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं। शनिवार को सिरमौर के पांवटा साहिब और शिमला के सुन्नी में अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की दो घंटे की कॉल के मद्देनजर कई जगह बाजार बंद रहे।हिमाचल प्रदेश में चल रहे मस्जिद विवाद को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर शांति बनाए रखने के साथ अवैध निर्माण पर कानून के मुताबिक कारवाई करने की बात कही है। वहीं अन्य मुद्दों पर भी कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जन भावनाओं का सम्मान करती है और आमजन के साथ खड़ी है। सरकार हिन्दू संगठनों के साथ बातचीत को तैयार है सरकार के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।सं.संजय वार्ता