राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Sep 26 2024 6:05PM पंचायत चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चल रहे धरने स्थगित: भूंदड़चंडीगढ़ 26 सितंबर (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल ने आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर आप की नाकामियों और नशे की समस्या के साथ-साथ कानून-व्यवस्था से निपटने में असमर्थता के खिलाफ चल रहे धरने को स्थगित कर दिया है।अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने गुरुवार को कहा कि चार अक्टूबर तक जारी रखने वाले सभी धरने फिलहाल स्थगित कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर यह कदम उठाने की अपील की है। ठाकुर.श्रवण वार्ता