Monday, Nov 4 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शहर की 17 सड़कें नो-टॉलरेंस रोड और वन-वे रोड घोषित

जालंधर 26 सितंबर (वार्ता) पंजाब के जालंधर में पुलिस ने शहर की 17 सड़कों को नो-टॉलरेंस रोड और वन-वे रोड घोषित किया है।
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने गुरुवार को कहा कि नो-टॉलरेंस रोड्स और वन-वे रोड्स पर विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये कुल 13 एफ.आई.आर दर्ज की गयी हैं, 499 नोटिस जारी किये गये हैं और उल्लंघन करने वालों को 493 ट्रैफिक चालान जारी किये गये हैं।
इन नो-टॉलरेंस रोड को जोन-1, जोन-2, जोन-3 और जोन-4 के रूप में जोन-वार विभाजित किया गया है। यातायात प्रबंधन में सुधार, आवागमन के समय को कम करने और शहर में छोटे-मोटे अपराधों पर लगाम लगाने के लिये अड्डा होशियारपुर, जेल चौक, कमल पैलेस रोड और रेलवे स्टेशन रोड सहित कुछ सड़कों को सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक वन-वे घोषित किया गया है। यह व्यवस्था आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत संचालित होती है।
जालंधर शहर के कई पुलिस थानों में विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिये धारा 188 आई.पी.सी के तहत कुल 13 एफ.आई.आर दर्ज की गयी हैं। इन सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले व्यक्तियों और व्यवसायों को धारा 144 सीआरपीसी के तहत कुल 499 नोटिस जारी किये गये हैं, जिनमें दुकान मालिक, रेहड़ी-पटरी वाले, होटल और शॉपिंग मॉल शामिल हैं, जिन्हें यातायात के सुचारु प्रवाह के लिये सड़कें खाली करने
की चेतावनी दी गयी है। कुल 493 ट्रैफ़िक चालान जारी किये गये हैं, जिनमें 214 नाबालिग ड्राइविंग के लिये और 279 स्कूल बसों/वैन/ऑटो के लिये, विभिन्न ट्रैफ़िक उल्लंघनों के लिये हैं।
इस अभियान का प्राथमिक लक्ष्य ट्रैफ़िक व्यवस्था का सुचारु संचालन, सार्वजनिक सुविधा, शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करना, ट्रैफ़िक को सुचारु रूप से चलाना और निवासियों के लिये सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image