Friday, Dec 6 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एडवोकेट धामी ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा किया नामंजूर

अमृतसर, 17 अक्टूबर (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है।
एसजीपीसी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुये एडवोकेट धामी ने कहा कि एसजीपीसी हमेशा तख्तों के जत्थेदारों का सम्मान करती आयी है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि तख्त श्री दमदमा साहिब और अकाल तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवायें सराहनीय रही हैं और समुदाय को भविष्य में भी उनकी सेवाओं की जरूरत है। एडवोकेट धामी ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से अपनी सेवायें जारी रखने की अपील की।
एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि समुदाय इस समय नाजुक दौर से गुजर रहा है, क्योंकि पंथ विरोधी ताकतें लगातार सिख संस्थाओं को निशाना बना रही हैं। ऐसे समय में सभी की यह जिम्मेदारी है कि किसी भी विवाद से बचें और समुदाय के व्यापक हितों के लिये काम करें। उन्होंने कहा कि पहले से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पंथ विरोधी ताकतें सिख संस्थाओं को तोड़ने की नीयत से आगे बढ़ रही हैं, जिसका उदाहरण एसजीपीसी को तोड़कर अलग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सरकार का सीधा हस्तक्षेप के अलावा तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ और तख्त श्री हरमंदर जी पटना साहिब के प्रबंधन में दखलंदाजी है।
उन्होंने कहा कि इनके हाथ अब पंजाब की ओर भी बढ़ रहे हैं, जिसके बारे में कौम को सोचने की जरूरत है। कौम की संस्थाओं की मजबूती के लिये किसी भी विवाद में पड़ना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पहले ही आदेश दे चुके हैं कि शिरोमणि अकाली दल के चल रहे मामले को लेकर किसी भी पार्टी द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की जानी चाहिये और वह एसजीपीसी की ओर से अपील करते हैं कि कोई भी नेता ऐसा बयानबाजी न करें, जिससे सिख संस्थाओं और कौम के सम्मान को ठेस पहुंचे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
सम्पत्ति मालिकों को मिले नोटिस को लेकर वकीलों की समिति बनाई जाएः विज

सम्पत्ति मालिकों को मिले नोटिस को लेकर वकीलों की समिति बनाई जाएः विज

05 Dec 2024 | 11:43 PM

अम्बाला, 05 दिसंबर(वार्ता) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि अम्बाला छावनी में हजारों लोगों को अदालत से अतिक्रमण को लेकर मिले 6500 नोटिसों के खिलाफ लड़ने के लिए वकीलों की एक समिति बनाई जाए, जो उनका पक्ष अदालत में प्रस्तुत करे।

see more..
मोदी  नौ दिसंबर को करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंभ

मोदी नौ दिसंबर को करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंभ

05 Dec 2024 | 11:41 PM

सोनीपत, 05 दिसंबर(वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिसंबर को बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे।

see more..
image