Saturday, Dec 7 2024 | Time 14:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कांग्रेस ने गोबर ख़रीदने की गारंटी दी थी, कम्पोस्ट ख़रीदने की नहीं: जयराम

शिमला, 06 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने गोबर ख़रीदने की गारंटी दी थी। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेताओं ने प्रदेश में हर मंच से कहा था कि सरकार बनने के बाद किसानों से वह दो रुपए किलों के हिसाब से गोबर खरीदेंगे और अब दो साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद सरकार कह रही है कि वह गोबर नहीं कंपोस्ट खरीदेगी।
श्री ठाकुर ने कहा कि क्या सरकार में बैठे मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य लोगों को गोबर तथा कंपोस्ट के बीच का अंतर नहीं समझते हैं। गोबर से कम्पोस्ट बनने में कितना समय लगता है और कितने गोबर से कितनी कम्पोस्ट बनती है यह बात सरकार में बैठे लोग नहीं जानते हैं लेकिन प्रदेश के किसान जानते हैं। एक तरफ़ देश में ज़ीरो बजट खेती के लिए केंद्र सरकार योजनाएं ला रही है। दूसरी तरफ़ सरकार किसानों से बना-बनाया कम्पोस्ट सस्ते दामों में ख़रीदना चाहती है। जब किसान अपने गोबर से कंपोस्ट बना लेगा तो फिर उसे कंपोस्ट को तीन रुपए प्रति किलो बेचने की आवश्यकता क्या है? इतनी मेहनत के बाद तैयार कम्पोस्ट को खरीदने के लिए तीन रुपए की कीमत लगाना सरकार की संवेदनहीनता है।
श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार के सारे फैसले हास्यास्पद होते हैं। सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगने के ही प्रयास करती है। बाकी की गारंटियों की तरह ही सरकार अब गोबर खरीद की गारंटी की भी खाना पूर्ति करना चाहती है। देश भर में हिमाचल सरकार और कांग्रेस की गारंटियों की वजह से हुई किरकिरी से कांग्रेस की पूरी पार्टी ही बैकफुट पर है। जिससे कारण मुख्यमंत्री को आलाकमान की तरफ़ से फटकार भी लगाई जा चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अब सार्वजनिक तौर पर कह दिया है कि गारंटी देने के पहले ही विचार करना चाहिए। हिमाचल के वर्तमान हालात के कारण पूरे देश में हो रहे चुनावों में कांग्रेस की किरकिरी हुई है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विधान चुनाव में कांग्रेस के नेताओं का लोगों के बीच जाना मुश्किल हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री पर दबाव है। इसलिए वह चुनाव के पहले गारंटी पूरी करने का दावा कर अपनी पीठ थपथपवाना चाहते हैं इसलिए फिर से प्रदेश के लोगों के साथ ठगी करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह बाकी गारंटियों की तरह ही है जहाँ पर 22 लाख महिलाओं को हर महीने सम्मान निधि देने की बजाय चुनाव के समय 25 हज़ार महिलाओं को एक किस्त देकर गारंटी पूरी करने का दावा कर रही है। उसी तरह डेढ़ लाख पोस्ट खत्म करके हर साल एक लाख नौकरियाँ देने की गारंटी पूरा करने का दावा किया जा रहा है। स्टार्टअप योजना का भी यही हाल है बिना किसी का स्टार्टअप शुरू करवाए ही सरकार ने गारंटी पूरा करने की घोषणा कर दी है। अब बाक़ी गारंटियों के साथ भी वही होने वाला है कि बिना गारंटी पूरा किए ही सरकार प्रदेश के लोगों पर विपक्ष के नेताओं से कहना चाहती है कि सब लोग मान ले कि गारंटियां पूरी हो चुकी हैं और सरकार से कोई और उम्मीद न क़रें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार साफ़-साफ़ समझ ले कि उन्हें भले ही गोबर और कम्पोस्ट का अंतर पता न हो लेकिन प्रदेश और विपक्ष के लोगों को पता है और उनकी यह चाल हम कामयाब नहीं होने देंगे।
मंडी दौरे से वापस आकर नेता प्रतिपक्ष सीधे चौड़ा मैदान पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल ट्रेनर्स से मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ट्रेनर्स से बात कर उनकी समस्याओं को समझा और उनकी मांगों के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सभी ट्रेनर्स के मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स से लेकर सभी अस्थाई या गैर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए एक पॉलिसी बने जिससे किसी का शोषण न होने पाए। पूर्व में हमारी सरकार द्वारा इसके लिए प्रभावशाली कदम उठाए थे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से आग्रह किया की ठंडी का मौसम है इसलिए छोटे बच्चों को प्रदर्शन स्थल पर ना लाएं। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांगों पर मुख्यमंत्री गंभीरता से विचार करें।
सं.संजय
वार्ता
More News
बादल पर हमला अकाली नेतृत्व को खत्म करने के लिए आप सरकार प्रायोजित कार्यक्रम को हिस्सा: शिअद

बादल पर हमला अकाली नेतृत्व को खत्म करने के लिए आप सरकार प्रायोजित कार्यक्रम को हिस्सा: शिअद

06 Dec 2024 | 11:37 PM

चंडीगढ़ 06दिसंबर (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल की कोर समिति ने शुक्रवार को श्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले को आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम के हिस्से का भाग बताते हुए कहा कि उदारवारी अकाली नेतृत्व को खत्म करने की गहरी साजिश है।

see more..
इजाजत ले लें, फिर जाने देंगे किसानों को: विज

इजाजत ले लें, फिर जाने देंगे किसानों को: विज

06 Dec 2024 | 9:10 PM

चंडीगढ़, 06 दिसंबर (वार्ता) फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के कानून और अन्य मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि किसान दिल्ली से इजाजत ले लें, फिर उन्हें आगे जाने दिया जाएगा।

see more..
हिमाचल-दुग्ध उत्पादक संघ ने सुक्खू का आभार जताया

हिमाचल-दुग्ध उत्पादक संघ ने सुक्खू का आभार जताया

06 Dec 2024 | 9:07 PM

शिमला, 06 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शुक्रवार को बुशहर दुग्ध उत्पादक संघ, जिला शिमला के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर, भैंस और गाय के दूध के खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि के लिये आभार व्यक्त किया।

see more..
हिमाचल विस के शीतकालीन सत्र में गूंजेंगे 200 सवाल

हिमाचल विस के शीतकालीन सत्र में गूंजेंगे 200 सवाल

06 Dec 2024 | 9:04 PM

शिमला, 06 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश विधानसभा के धर्मशाला स्थित तपोवन में चार दिन के विधानसभा सत्र में 200 सवाल गूंजेंगे।

see more..
शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

06 Dec 2024 | 8:58 PM

शिमला, 06 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को संयुक्त रूप से सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करेंगे। फाइनल मैच आठ दिसंबर को आयोजित होगा।

see more..
image