राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 12 2024 6:03PM पंजाब राज्य मूक-बधिर अंडर-21 क्रिकेट टी-20 खेलों का आयोजनअमृतसर 12 नवंबर (वार्ता) पंजाब डेफ एंड डंब स्पोर्ट्स एसोसिएशन पटियाला ने नौ और 10 नवंबर को अमृतसर के खालसा कॉलेज के क्रिकेट स्टेडियम में पहली पंजाब स्टेट अंडर-21 क्रिकेट टी-20 चैंपियनशिप का आयोजन किया, जिसमें पटियाला, अमृतसर और जालंधर की टीमों ने हिस्सा लिया। पिंगलवाड़ा इंस्टीट्यूशन डेफ स्कूल की प्रिंसिपल दलजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में पटियाला की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और अमृतसर की टीम उपविजेता रही। उन्होने बताया कि चार दिसंबर को होने वाली पहली नेशनल डेफ एंड डंब अंडर-21 टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप की टीम का चयन विजेता खिलाड़ियों में से कर लिया गया है। इस अवसर पर पिंगलवाड़ा के सदस्य माननीय हरजीत सिंह अरोड़ा एवं माननीय प्रशासक जोगेश सुरजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ठाकुर.श्रवण वार्ता