राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 21 2024 3:46PM चूरा पोस्त तस्करी मामले में दो और अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तारजालंधर, 21 नवंबर (वार्ता) अंतरराज्यीय नशा रैकेट में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुये जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चूरा पोस्त की तस्करी में शामिल दो और व्यक्तियों को एक क्विंटल 40 किलोग्राम चूरा पोस्त तथा एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने गुरुवार को बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने पहले तीन आरोपियों गुरअवतार सिंह उर्फ तारी, देस राज और दलेर सिंह उर्फ दलोरा को 14 क्विंटल चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया था । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दो और आरोपियों जोगा सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कस्बा मोहल्ला मेहतपुर जालंधर तथा उसके साथी लक्की पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव मंड चौंटा थाना कूम कलां लुधियाना की पहचान हुई जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अब तक उक्त मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा कुल 15 क्विंटल 40 किलो चूरा पोस्त, दो वाहन, एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस जब्त किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है । ठाकुर.श्रवण वार्ता