Wednesday, Jan 15 2025 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लगाए जाएंगे जागरुकता शिविर

सिरसा, 02 दिसंबर (वार्ता) हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिसंबर माह में जिले के गांवों व स्कूलों में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन जागरुकता शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा आमजन व स्कूली बच्चों को प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जागरुक किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि चार दिसंबर को शाह सतनाम चौक के पास स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में एडवोकेट सुनीता शर्मा, छह दिसंबर को गांव दड़बा कलां में एडवोकेट पवन कुमार बेरवाल, नौ दिसंबर को गांव बप्पा में एडवोकेट रामबीर सिंह, 11 दिसंबर को गांव पनिहारी में एडवोकेट चंचल, 13 दिसंबर को गांव मोरीवाला में एडवोकेट शारदा सहारण द्वारा आमजन को जागरुक किया जाएगा। इसी प्रकार 16 दिसंबर को गांव कुरंगावाली में एडवोकेट बलजीत कौर, 18 दिसंबर को गांव माधोसिंघाना में एडवोकेट अमनदीप कौर, 20 दिसंबर को द सिरसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में एडवोकेट सुरेश कुमार, 23 दिसंबर को मॉडल संस्कृति स्कूल, सिरसा में एडवोकेट राखी रानी व 27 दिसंबर को सिविल अस्पताल में एडवोकेट बलबीर कौर गांधी द्वारा विभिन्न विषयों पर आमजन को जागरुक किया जाएगा।
इन शिविरों में आमजन को आपदा पीड़ितों के लिए योजना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना, बाल हितैषी विधिक सेवाएं संरक्षण योजना, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए योजना, गरीबी उन्मूलन की प्रभावी योजना, एसिड अटैक के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना, नशीली दवाओं के सेवन के शिकार के लिए योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना, कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान, उपचार, पुनर्वास और भेदभाव का उन्मूलन को लेकर क्रियांवित योजनाओं के बारे में जागरुक किया जाएगा।
सं.संजय
वार्ता
image