Wednesday, Jan 22 2025 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शराब पी रहे दोस्तों में झगड़ा, एक की मौत

होशियारपुर, 10 दिसंबर (वार्ता) पंजाब में होशियारपुर जिले के एक गाँव में शराब पीते समय हुए झगड़े में एक खेत मजदूर की उसके दोस्त ने हंसिया से वार कर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश आग में झोंक दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है। गढ़शंकर संभाग में चक सिंघा गाँव में खेत मजदूरी करने वाला रामपा अपने भाई चम्मू व दोस्त नुसम तूफ़ानू (तीनों मूल रूप से झारखंड के निवासी हैं) के साथ मिलकर शराब पी रहा था। किसी बात पर रामपा और नुसम में झगड़ा हुआ और नुसम ने हंसिया से वार कर रामपा की हत्या कर दी। चम्मू और वहीं खेत के मोटर रूम में रह रही रामपा की पत्नी ने बीचबचाव करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।
पुलिस ने नुसम को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
सं.महेश.संजय
वार्ता
image