Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गीता की शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण करना चाहिए:चोपड़ा

सिरसा, 10 दिसंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सीडीएलयू सिरसा के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह में कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्री चोपड़ा ने कहा कि हम सभी को श्रीमद्भगवद् गीता की शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण करना चाहिए। श्रीमद्भगवद् गीता की शिक्षाएं न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। श्रीमद्भगवद् गीता की शिक्षा मानव को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है और हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित करती है।
महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल फरवाई कलां की टीम प्रथम, पीएम श्री वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खारियां की टीम द्वितीय तथा जीआरजी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद के प्रधान प्रमोद मोहन गोतम व संस्कृत प्रवक्ता हरिओम भारद्वाज ने किया तथा अध्यापिका सीमा गिल, डा. सीमा कंबोज, राज रानी शास्त्री, संगीता खुराना ने सहयोग किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा द्वारा लंगर सेवा लगाई गई। गीता महोत्सव के दूसरे दिन सीडीएलयू, सिरसा के हेड ऑफ डिपार्टमेंट संस्कृत डा. राकेश कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमाल से संस्कृत प्राध्यापक डा. रवि ने गीता के विभिन्न पहलुओं का जीवन में प्रभाव विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से बहन विष्णु अर्चना भारती व नेहा भारती ने श्रीमद्भगवद् गीता की आरती की।
सं.संजय
वार्ता
image