Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एचएसजीपीसी के चुनाव 19 जनवरी को होंगे

चंडीगढ़, 10 दिसंबर(वार्ता) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के प्रथम आम चुनाव के लिये मंगलवार को कार्यक्रम जारी किया गया है। सभी 40 वार्डों के आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे।
गुरुद्वारा चुनावों के आयुक्त न्यायमूर्ति एच. एस भल्ला ने बताया कि नामांकन आमंत्रित करने के लिये चुनाव अधिकारी द्वारा 18 दिसंबर को सूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक नामांकन भरे जायेंगे। तत्पश्चात 30 दिसंबर को छंटनी की जायेगी और दो जनवरी 2025 को दोपहर बाद तीन बजे तक वापस लिये जा सकते हैं, फिर तीन बजे के बाद उसी दिन चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक करवाये जायेंगे। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जायेगी।
विजय.श्रवण
वार्ता
image