Sunday, Jan 19 2025 | Time 04:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फगवाड़ा में गायों की मौत पर आप ने जताया दुख

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (वार्ता) पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने फगवाड़ा के एक गौशाला में 20 गायों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि यह घटना बेहद चिंताजनक और तनाव पैदा करने वाला है।
पार्टी ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि मामले के तह तक पहुंचा जा सके और लोगों के सामने पूरी सच्चाई आ सके।
'आप' पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। सरकार भी गंभीर है। पुलिस को त्वरित जांच के निर्देश दिये गये हैं। सरकार के निर्देशानुसार घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी। जांच जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
श्री अरोड़ा ने हिंदू संगठनों और आम लोगों को शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और कहा कि हमें पुलिस जांच तक इंतजार करना चाहिये और पुलिस को जांच में सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
विजय.श्रवण
वार्ता
image