राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 10 2024 7:28PM कांग्रेस सरकार ने 10,000 लोगों की नौकरी छीनी :बिंदलशिमला, 10 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने दो साल में एक भी सरकारी नौकरी देने का काम नहीं किया बल्कि 10000 ऐसे लोगों को नौकरी से निकालने का काम किया है जो पहले से नौकरी के अंदर लगे थे।डा. बिंदल ने यहां पार्टी की आयोजित आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र पैसा भेज रही है और सरकार उसको खर्च रही है। सरकार का खर्चा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मशहूरी पर हो रहा है। उन्होंने गोली कांड की याद दिलाते हुए कहा कि बिलासपुर जहां पर माफिया का आमने-सामने मुकाबला होता है, डीसी ऑफिस के बाहर और जिलाधीश के दफ्तर के बाहर गोलियां चलती हैं वहां कांग्रेस ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है जो वहां पर दो साल का ‘जश्न-बर्बादी’ मनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बेरोजगार युवा जो दो साल से संघर्ष रत है, जिनको सीएम ने कहा था पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिल्ला-चिल्ला करके कहा था पहली कैबिनेट आएगी एक लाख सरकारी नौकरियां पांच लाख रोजगार मिलेंगे व दो साल से सड़कों के ऊपर आंदोलन कर रहे हैं। शिमला की ठंड में बर्फ में बरसात में गर्मी में उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, दो साल में एक भी सरकारी नौकरी देने का काम नहीं किया। आप इस बात का जश्न मना रहे हैं कि बेरोजगारों को जो जो जखम आपने दिए दिए हैं उसे पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है।श्री बिंदल ने कहा कांग्रेस सरकार ने एचआरटीसी के किराए बढ़ा दिए, उसकी सर्विसेस घटा दी क्या इस बात का जश्न आप मानना चाहते है। डिपो में मिलने वाला राशन वह आपने महंगा कर दिया, प्रदेश में कई जगह डिपो में राशन भी नहीं मिल रहा है, चार-चार बार जाकर के राशन मिलता है। गरीब बच्चों को स्कूल में वर्दी मिला करती थी आपने वर्दी बंद कर दी, इस बात का जश्न है क्या ? आपने प्राइमरी हेल्थ सेंटर बंद किए, पटवार सर्कल बंद किए, सब तहसीलें बंद, तहसीलें बंद की, एसडीएम के दफ्तर बंद किए, पीडब्ल्यूडी आईपीएच के दफ्तर बंद किए, अस्पताल बंद किए, आप इस बात का जश्न मना रहे हैं क्या ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को ‘जश्न’ मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।सं.संजय वार्ता