राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 10 2024 7:35PM बद्दी में मनाया पीएंडजी शिक्षा के 20 साल पूरे होने का जश्नबद्दी, 10 दिसंबर (वार्ता) व्हिस्पर, टाइड और जिलेट जैसे ब्रांड बनाने वाली प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (पीएंडजी इंडिया) कंपनी अपने पीएंडजी शिक्षा इस कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर)कार्यक्रम के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के बद्दी में भी कंपनी ने धूम धाम से इस पहल के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया। पीएंडजी शिक्षा की औपचारिक शुरुआत 2005 में हुई। वंचित समुदायों के बच्चों को स्कूली बुनियादी ढांचे में डालकर उनको शिक्षा के अवसर प्रदान करना इसका उद्देश्य है।पिछले दो दशकों में, पीएंडजी शिक्षा इस अभियान ने शिक्षा की तरफ एक मुख्य प्रभाव क्षेत्र के रूप में ध्यान केंद्रित किया है। पिछले 20 वर्षों में, पीएंडजी शिक्षा ने हजारों समुदायों और स्कूलों में काम किया है,जिसका सामूहिक रूप से 50 लाख से अधिक बच्चों पर प्रभाव पड़ा है। स्टेम (एसटीईएम) शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को पीएंडजी शिक्षा बेटियां छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान की जाती हैं। बद्दी में पीएंडजी कंपनी 2006 सें अपना वाणिज्यिक कारोबार चला रही है।यहां के औद्योगिक क्षेत्र में वह अभी दो अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र संचालित कर रही है, महत्वपूर्ण निवेश को बढ़ावा दे रही है और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा कर रही है। इसके अलावा, पीएंडजी शिक्षा के माध्यम से, कंपनी ने शिक्षा के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता बनाई है जो राज्य और देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने का उसका तरीका भी है।पीएंडजी शिक्षा राज्य में अपने उपचारात्मक शिक्षण हस्तक्षेपों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ भी साझेदारी कर रही है। पीएंडजी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार वेंकट सुब्रमण्यन ने कहा,“पीएंडजी ब्रांड और पीएंडजी के लोग दुनिया भर के समुदायों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि सार्थक कार्यों के माध्यम से हर दिन जीवन में सुधार हो सके।”सं.संजय वार्ता