राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 10 2024 7:44PM बलात्कार, हत्या के आरोप में रणजीत सिंह ढडरियांवाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिये: प्रो. सरचंद सिंहअमृतसर 10 दिसंबर (वार्ता) सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (मेहता) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला ने अमृतधारी लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के संबंध में मामला दर्ज होने के बाद तथाकथित सिख उपदेशक रणजीत सिंह ढाडरियांवाले की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।प्रो सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से न सिर्फ बागी बल्कि परमेशर द्वार नामक आलीशान महल में धार्मिक मुखौटा पहनकर छिपने वाला रणजीत सिंह दूसरे सौदा साध के रूप में सामने आया है, जो एक आपराधिक और अनैतिक अत्याचारी है। हमारी न्याय व्यवस्था के लिये यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2012 में कैथल हरियाणा की अमृतधारी लड़की के साथ परमेश्वर द्वारा में बलात्कार और उसके बाद हत्या के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज करने में अपने राजनीतिक प्रभाव के कारण पीड़िता की परिवार को 12 साल का समय लगा और ये तभी संभव हुआ, जब पीड़ित परिवार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। ऐसी स्थिति में अब भी वह अपने अपराध के सबूत नष्ट कर सकता है और गवाहों को लालच और धमकी दे सकता है। समाज में उनकी सार्वजनिक उपस्थिति पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में बाधा बनेगी।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है कि पीड़ित परिवार के अनुसार धार्मिक स्थल पर आने वाली लड़की से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी। उच्च न्यायालय में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि लड़की के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर जहर देकर मार दिया गया। लड़की की जहर से मौत का खुलासा तो उस वक्त पोस्टमार्टम से ही हो गया, लेकिन पुलिस ने क्यों और किसके कहने पर कोई कार्रवाई नहीं की, इस पर से पर्दा उठाया जाना चाहिये। उन्होंने लड़की की मौत का पूरा खुलासा करने के लिये न्यायिक जांच की मांग की है। सं.श्रवण वार्ता