राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 11 2024 8:20PM हरियाणा में कानून व्यवस्था तबाह हो चुकी है : हुड्डाचंडीगढ़, 11 दिसंबर (वार्ता) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि राज्य की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में हुई बमबारी की वारदात ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हैं।श्री हुड्डा ने यहाँ जारी बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों की अखबारों की सुर्खियां देखकर पता चलता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था तबाह हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी सरकार सत्ता के सुरूर में सो रही है। श्री हुड्डा ने कहा कि प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सुरक्षा करना होता है, लेकिन बीजेपी जब से सत्ता में आई है, उसने अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह मुंह फेर रखा है। यही वजह है कि हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी से अगस्त तक हरियाणा में रोज चार रेप, तीन हत्याएं, 42 वाहन चोरी और 25 घरों में चोरी की वारदातें होती आई हैं। चुनावी साल में भी ये सरकार क्राइम पर रोक नहीं लगा पाई।उन्होंने कहा कि दस साल में अपराध दर भी काफी बढ़ी है है और 2013 में कुल 72000 आपराधिक मामलों की संख्या दो गुना बढ़कर 1,25,435 हो गए हैं। काँग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाना चाहिए।महेश.संजय वार्ता