राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 13 2024 8:26PM उच्च न्यायालय ने दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम की अनुमति दीचंडीगढ़, 13 दिसंबर (वार्ता) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ के शनिवार को चंडीगढ़ में हो रहे कार्यक्रम की अनुमति दे दी। न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल कर सेक्टर 34 के प्रदर्शनी मैदान पर होने जा रहे कार्यक्रम के संदर्भ में यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था और समुचित बचाव उपाय न होने की सूरत में कार्यक्रम रोकने का अनुरोध किया गया था। याचिका में कहा गया था कि हाल में गायक करण औजला के कार्यक्रम के दौरान यातायात की काफी समस्या हुई थी। मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायाधीश अनिल खेत्रपाल की पीठ ने कार्यक्रम की अनुमति देते हुये निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि ध्वनि का स्तर कार्यक्रम स्थल की परिधि में 75 डेसिबल से अधिक न हो। अदालत ने प्रशासन को निर्देश दिया कि यदि शोर का स्तर बढ़े तो वह आयोजकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। इससे पूर्व चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से अदालत को बताया गया कि भविष्य में सेक्टर 34 में ऐसे आयोजन की अनुमति शायद न दी जाये। प्रशासन ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के संदर्भ में शिकायत अंतिम क्षण में की गयी है। कार्यक्रम के टिकट बिक चुके हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने अदालत को बताया कि यातायात प्रबंधन के उपाय किये गये हैं और 2400 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे, जबकि पिछली बार 500 पुलिसकर्मी तैनात थे। आयोजकों की तरफ से अदालत को बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के परामर्श के बारे में बताया गया और कहा कि ध्वनि का स्तर सीमा में ही रखा जायेगा। महेश.श्रवण वार्ता