राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 13 2024 8:26PM चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजाजालंधर, 13 दिसंबर (वार्ता) पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला जालंधर में नगर निगम, नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनावों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात हरप्रीत सिंह सूदन ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव के लिये किये गये प्रबंधों की समीक्षा की। चुनाव पर्यवेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये इन चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया और कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिये। उन्होंने मतदान केंद्रों, चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण, डिस्पैच एवं संग्रहण केंद्र, मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने, बल की तैनाती समेत अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।श्री सूदन ने आवश्यक तकनीकी सहायता पर भी जोर दिया, ताकि मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक पूरी तरह सतर्क और तैयार रहने को कहा। चुनाव पर्यवेक्षक ने जिले में नामांकन पत्र दाखिल करने और शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन पत्रों की जांच करने के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी सराहना की।जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने चुनाव पर्यवेक्षक को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करने का आश्वासन देते हुये कहा कि चुनाव प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिये बेहतर समन्वय हेतु प्रशासन द्वारा पी.सी.एस. रैंक के चार अधिकारियों की भी पोस्टिंग की गयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों के रिहर्सल, स्ट्रांग रूम, मतदान के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।इस मौके पर डी.सी.पी आदित्य ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से पहले से ही चौकसी बढ़ा दी गयी है।नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिये जिले के 139 वार्डों के लिये 698 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी, 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। इक्कीस दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। सं.श्रवण वार्ता