राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 13 2024 8:26PM पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन आंतकवाद की घटनाओं को सुलझायाचंडीगढ़ 13 दिसंबर (वार्ता) पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा हाल ही में अंजाम दी गयीं तीन आतंकवादी घटनाओं को सुलझाया है, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को कहा कि तीनों आंतकवादी हमलों की जिम्मेदारी बीकेआई ने ली थी, जिसका श्रेय खास तौर पर अमेरिका में रहने वाले बीकेआई कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह (हैप्पी पासिया) और जर्मनी में रहने वाले गोपी नवांशहर निवासी जीवन फौजी को दिया गया है। ये सभी पाकिस्तान में रहने वाले बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी सहयोगी हैं। श्री यादव ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि विदेशी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर गुरदेव जैसल के बीच संबंध हैं। उन्होंने पंजाब के युवाओं से आग्रह किया है कि वे ऐसे आपराधिक तत्वों से खुद को दूर रखें और सकारात्मकता और प्रगति का मार्ग अपनायें। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है। सं.श्रवण वार्ता