राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 13 2024 8:26PM फ्री आई कैंप:3500 से अधिक मरीजों की जांच, 46 के हुए ऑपरेशनसिरसा 13 दिसंबर (वार्ता) डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 33वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में जांच के बाद दूसरे दिन ऑपरेशन का कार्य शुरू हो गया। चयनित मरीजों के ऑपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए आधुनिक ऑपरेशन थिएटरों में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग इन्सां, डा. गीतिका इन्सां व डा. राजेंद्र इन्सां की टीम द्वारा किए जा रहे हैं। शुक्रवार को 46 चयनित मरीजों के सफेद मोतियां के ऑपरेशन हुए जबकि जांच का सिलसिला जारी है। कैंप के दूसरे दिन दोपहर तक 3500 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच हुई जो आगामी 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। कैंप में मरीजों को दवाईयां व चश्में फ्री दिए जा रहे है।वहीं कैंप में अपनी जांच व ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले मरीजों की सहायता के लिए सैंकड़ों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के महिला व पुरुष सेवादार जुटे हुए हैं। सं.संजयवार्ता