Monday, Feb 10 2025 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


थाना प्रभारियों को ‘हिट एंड रन’ केस में उचित कार्रवाई के निर्देश

सिरसा 13 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है, कि यदि उनके क्षेत्राधिकार में हिट एंड रन का का कोई मामला आता है तो उसे गंभीरता से लें,यदि ऐसे मामले में यदि एक्सीडेंट कर भागने वाले वाहन व व्यक्ति का एक माह तक पता नही लगता है, तो उसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित एसडीएम को सौंपे ताकि पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिल सके।
‘हिट एंड रन’ केस में अगर पीड़ित की मृत्यु हो जाती है,और एक्सीडेंट करने वाले वाहन का एक माह तक कोई सुराग नही मिलता है, तो पुलिस विभाग की जिम्मेवारी बनती है कि उचित कार्रवाई कर पीड़ित पक्ष के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि बारे जागरुक करें ।
श्री भूषण ने कहा कि नए कानूनों के तहत आम लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि के बारे में कई बार जानकारी का अभाव होता है। हिट एंड रन केस में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा दो लाख रुपए मुआवजे के रुप में दिए जाते है और यदि ‘हिट एंड रन’ केस में पीड़ित घायल हो जाता है तो उसे 50 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग सरकार की तरफ से दिया जाता है ।
उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में बिना देरी के उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाएं तथा संबंधित एसडीएम को 'हिट एंड रन' केस में हुई मौत अथवा घायल होने बारे रिपोर्ट सौपें तथा हिट एंड रन केस में पुलिस पीड़ित पक्ष को निश्चित तौर पर मुआवजे की योजना के बारे में सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नए कानूनों के तहत मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-161 के तहत केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में विक्टिम के लिए मुआवजा स्कीम बनाई है । अगर हिट एंड रन केस है और एफआईआर के वक्त घटना में शामिल वाहन का पता नहीं चला हो तो पुलिस उसे तलाशने की कोशिश करें और एक महीने में भी घटना के लिए जिम्मेदार वाहन का पता नहीं चल पाता है तो पीड़ित और उसके परिजनों को लिखकर केंद्र सरकार के मुआवजा स्कीम के बारे में सूचित करें ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सके।
श्री भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को 'क्लेम एन्क्वायरी अफसर के बारे में भी बताएं' तथा क्लेम एन्क्वायरी ऑफिसर की डिटेल, जिसमें ईमेल आईडी और समूचा पता हो, विक्टिम के परिजनों को दें। साथ ही क्लेम ऑफिसर को पुलिस संबंधित दस्तावेज मुहैया कराए। केंद्र सरकार ने देश के कई कानूनो में बदलाव किए हैं, जिससे अब पूरे देश में भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता लागू होगी। इसमें बहुत सारे मामले में सजा और जुर्माने के प्रोविजन बदल गए हैं, जिसमें हिट एंड रन के केस भी शामिल हैं ।
सं.संजय
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image