Monday, Feb 10 2025 | Time 09:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धालीवाल, हरभजन ईटीओ ने पिंगलवाड़ा के बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी

अमृतसर 13 जनवरी (वार्ता) पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और अमृतसर के जिला उपायुक्त साक्षी साहनी मानावाला ब्रांच पिंगलवाड़ा में बच्चों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया।
इस अवसर पर श्री धालीवाल ने अपने ऐच्छिक कोष से पिंगलवाड़ा सोसायटी को पांच लाख रुपये का चेक भेंट करते हुये कहा कि ये बच्चे भी समाज का हिस्सा हैं, जो हमारे समाज की तरक्की में अहम योगदान दे सकते हैं। आज इन बच्चों के साथ लोहड़ी मनाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। ”
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने त्योहहार इन बच्चों के साथ मनायें।
कैप्टन मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पिंगलवाड़ा के बच्चों के साथ लोहड़ी मनाते हुये कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वह ऐसी संस्था में पहुंचे हैं, जहां असहाय, बेघर और अन्य जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन के साथ-साथ निःशुल्क आवास एवं शिक्षा भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आज पिंगलवाड़ा का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने बच्चों को लोहड़ी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि लोहड़ी का त्योहार जहां मौसम की गर्माहट लाता है, वहीं हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने सभी को शुभकामनाये देते हुये कहा कि लोहड़ी का त्योहार अपराधों और बुराइयों के उन्मूलन का पर्व होना चाहिये तथा समाज में शांति और सद्भावना के साथ रहना चाहिये।
उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि बच्चे समाज का अहम हिस्सा हैं और हम सभी को उनके साथ मिलजुल कर यह त्योहार मनाना चाहिये ताकि उनमें किसी भी प्रकार की हीन भावना पैदा न हो। उन्होंने कहा कि हमें लड़के-लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिये, बल्कि हर साल लड़कियों के लिये लोहड़ी मनानी चाहिये।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image