Friday, Feb 7 2025 | Time 03:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खुशहाली और हर वर्ग के कल्याण का होगा बजट: सैनी

खुशहाली और हर वर्ग के कल्याण का होगा बजट: सैनी

चंडीगढ़, 13 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश का आगामी बजट हर नागरिक के लिये खुशहाली और हर वर्ग के कल्याण का बजट होगा।

श्री सैनी ने सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवाओं के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) की अध्यक्षता की थे। इस मौके पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आने वाला बजट हरियाणा के दो करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं पर खरा उतरे तथा आमजन के लिये खुशहाली लेकर आये। उन्होंने कहा कि आज सुपर 100, स्टार्टअप से जुड़े युवाओं तथा युवा उद्यमियों ने बजट पर बहुमूल्य सुझाव दिये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में भी युवाओं से जो सुझाव लिये गये थे, उन सुझावों को बजट में शामिल किया गया। इस बार प्रदेश के आम नागरिकों से भी सुझाव लेने के लिये पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र या विषय पर अपना सुझाव दे सकता है।

विजय.श्रवण

वार्ता

image