राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jan 13 2025 7:15PM पुलिस ने आगामी त्योहारों, गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान जन सुरक्षा के लिये विशेष अभियान चलायाजालंधर, 13 जनवरी (वार्ता) पंजाब के जालंधर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह और आगामी त्योहारों के दौरान जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सक्रिय प्रयास करते हुये, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने जालंधर बस स्टैंड और आस-पास के इलाकों में एक विशेष घेरा और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। पुलिस आयुक्तालय द्वारा सोमवार को यहां जारी बयान में कहा गया कि सहायक पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जालंधर की देखरेख में चलाये गये इस अभियान में कुल 100 पुलिसकर्मी शामिल थे। बस स्टैंड के भीतर सभी क्षेत्रों की सावधानीपूर्वक जाँच करने के लिये तोड़फोड़ विरोधी टीमों ने विशेष जांच चौकियां स्थापित कीं। तलाशी की प्रभावशीलता और दक्षता बढ़ाने के लिए पीएआईएस प्रणाली को तैनात किया गया। सभी बसों और यात्रियों की किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध वस्तुओं के लिए गहन जांच की गयी। अवैध प्लास्टिक पतंग धागे की पहचान करने और उन्हें जब्त करने के लिये विशेष जांच की गयी। निगरानी टीमों ने वास्तविक समय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उन्नत सीसीटीवी सिस्टम के माध्यम से बस स्टैंड की निगरानी की। विस्फोटक या किसी अन्य संदिग्ध सामग्री का पता लगाने के लिये खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया गया। सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये यात्रियों के सामान और बैग को स्कैन किया गया और उनके उचित दस्तावेज होने के लिये पहचान सत्यापन जांच की गयी। भीड़ के दौरान यात्रियों के बड़े प्रवाह को प्रबंधित करने के लिये भीड़ नियंत्रण उपायों को लागू किया गया। सुचारू संचालन और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिये परिवहन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया। ठाकुर.श्रवण वार्ता