Monday, Feb 10 2025 | Time 09:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तरुणप्रीत सिंह सौंद अमृतसर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे

अमृतसर, 21 जनवरी ( वार्ता) पंजाब में अमृतसर के जिला उपायुक्त साक्षी साहनी ने मंगलवार को कहा कि 76वां गणतंत्र दिवस गुरु नानक स्टेडियम, अमृतसर में मनाया जायेगा।
उपायुक्त ने गुरु नानक स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम, लोक संपर्क, उद्योग एवं वाणिज्य तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री पंजाब तरुणप्रीत सिंह सौंद होंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पंजाब पुलिस के जवान, पंजाब पुलिस महिला प्लाटून, पंजाब होम गार्ड, एनसीसी कैडेटों और स्कूली छात्रों की बैंड टीमों द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद विकास को दर्शाती झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी देशभक्ति और पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करने वाली हस्तियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे 26 जनवरी को अपने विभाग से संबंधित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image