Monday, Feb 10 2025 | Time 08:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तीन महीने से पुत्री लापता परिवार फिर बैठा धरने पर

हिसार, 21 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में हिसार शहर के आजाद नगर से लापता नाबालिग लड़की का तीन महीने बीतने पर भी सुराग न मिलने के कारण परिवार फिर धरने पर बैठ गया है।
सुनील सोनी की 16 वर्षीय पुत्री 29 सितंबर को घर से लापता हो गयी थी।
पीड़ित पिता ने न्याय के लिये पहले नवंबर में तीन दिन और फिर दिसंबर में 14 दिन तक लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर वह वापस लौट गये, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से निराश होकर नौ जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीसे मिलने जा रहे थे, जहां उन्होंने आत्मदाह का प्रयास भी किया। मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात के बाद मामले की जांच के लिये विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई पुलिस उपाधीक्षक कंवलजीत कर रहे हैं, लेकिन 10 दिन बाद भी कोई ठोस प्रगति न होने के कारण पीड़ित परिवार एक बार फिर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गया। श्री सोनी ने कहा कि जब तक उनकी पुत्री नहीं मिल जाती, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image