Monday, Feb 10 2025 | Time 08:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किसान 26 जनवरी को देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च करेंगे: सिंह

सिरसा 21 जनवरी (वार्ता) सयुंक किसान मोर्चा ( ‌‌एसकेएम) गैर-राजनीतिक, केएमएम व जगजीत सिंह डल्लेवाल के आह्वान पर 26 जनवरी को पूरे देश में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, जिसके लिए पांच पॉइंट दिए गए हैं।
साईलोज, टोल प्लाजा, बीजेपी मुख्यालय,एमपी, एमएलए, मंत्रियों के घर, शॉपिंग मॉल व राष्ट्रीय व राज्यमार्ग पर दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक पूरे देश के किसानों का ट्रैक्टर सडक़ों पर होगा। इसी कड़ी में सिरसा जिले में भी कई पॉइंट बनाए गए हैं, जिसमें भावदीन टोल प्लाजा, खुईया टोल प्लाजा, ओढ़ां से पन्नीवाला, साहुवाला, खारिया, सादेवाला, बनी, दमदमा, पोहडक़ा, चोपटा, रोड़ी से फग्गू सहित कई जगहों पर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक किसान अपने ट्रैक्टरों से मार्च निकालेंगे।
उक्त जानकारी बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि पिछले 344 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुर बॉर्डरों पर एसपी खरीद गारंटी कानून व किसानों मजदूरों की कर्ज माफी सहित 12 मांगों को लेकर किसान आंदोलन-2 चल रहा है।
गौरतलब है कि उक्त मांगों को लेकर पिछले 57 दिनों से खनोरी मोर्चे पर स. जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर हैं। पिछले दो दिनों से सिर्फ डॉक्टरी सहायता ले रहे हैं। मांगें लागू होने तक उनका आमरण-अनशन जारी रहेगा।
सं.संजय
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image