Monday, Feb 10 2025 | Time 09:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जे.सी. बोस विवि के 10 मेधावी छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

चंडीगढ़ , 22 जनवरी (वार्ता) जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के 10 मेधावी छात्रों को फरीदाबाद के एक चैरिटेबल ट्रस्ट विश्व प्रकाश मिशन (वीपीएम) द्वारा छात्रवृत्ति दी गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह छात्रवृत्ति मिशन और विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से की गई पहल के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय मदद करने के उद्देश्य से दी गई है।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को उनकी डिग्री कोर्स पूरी होने तक 18.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी जो प्रति छात्र 50 हजार रुपये तक शैक्षणिक शुल्क के लिए छात्रवृत्ति के रूप में दी जायेगी। मिशन द्वारा अब तक विश्वविद्यालय के 89 बीटेक छात्रों 75 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्राप्त की हो चुकी है।
विजय.संजय
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image