Monday, Feb 10 2025 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 550 बसें: विज

चंडीगढ़, 22 जनवरी (वार्ता) हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 550 नयी बसें शामिल किये जाने के संकेत परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को दिये।
उन्होंने बताया कि हाल ही में 550 बसें खरीदने के लिये पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली है। इसके अलावा, पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवा जा रहा है।
श्री विज ने कहा कि डीजल-पेट्रोल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संकट को देखते हुये और प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से भी भविष्य में जोर इलेक्ट्रिक बसों पर ही होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इलेक्ट्रिक बसें शहरों में ही हैं और उनमें भी कुछ शहरों में हैं, कुछ में नहीं।
श्री विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है, जिसके माध्यम से यह पता चल जायेगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है।
महेश.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image