Monday, Feb 10 2025 | Time 07:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अग्निहोत्री ने शाह से हिमाचल को उदारतापूर्ण धनराशि देने का किया आग्रह

शिमला, 22 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर हिमाचल प्रदेश को सहकारी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं विशेषकर प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स), राज्य कार्यक्रम प्रबंधन यूनिट (पीएमयू) एवं सहकारी प्रबंधन संस्थान (आईसीएम) इत्यादि के कम्प्यूटरीकरण के लिए धन आबंटित करने का आग्रह किया।
श्री अग्निहोत्री ने बताया कि राज्य द्वारा पहले से ही जिला ऊना के पंजावर में सहकारी प्रबंधन संस्थान के लिये पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवा दी गयी है तथा इसकी स्थापना के लिये पांच करोड़ रुपये जारी किये हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि हिमाचल प्रदेश को राज्य में इस अत्याधुनिक सहकारी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिये 10 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता दी जाये।
केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश को सहकारी योजनाओं से संबंधित धनराशि के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। बैठक में राज्य में सहकारी प्रबंधन संस्थान (आईसीएम) खोलने और प्रायोगिक आधार पर महिला सहकारी हाट खोलने के लिये धनराशि उपलब्ध करवाने के आग्रह पर भी विचार-विमर्श किया गया।
श्री अग्निहोत्री ने प्रदेश में पैक्स के कम्प्यूटरीकरण की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी देते हुये बताया कि हिमाचल प्रदेश ने कम्प्यूटरीकरण परियोजना में विशेष प्रगति की है। इसके तहत पहले चरण में 870 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) की पहचान की गई, जिनमें से 647 पैक्स को गो-लाइव कर दिया गया है। इस पर लगभग 18.57 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं, जबकि दूसरे चरण के लिये 919 समितियों की पहचान की गयी है और डिजिटलीकरण का कार्य प्रगति पर है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही सहकारिता मंत्रालय द्वारा इस संबंध में केन्द्रीय और राज्य अधिकारियों की बैठक का आयोजन कर सभी मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।
श्री अग्निहोत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री को कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार के नियंत्रण के लिये जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया के विरुद्ध एफआईआर रजिस्ट्रर की जा रही है और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
विजय.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image