Monday, Feb 10 2025 | Time 09:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सैनी ने एनसीसी कैडेट, एएनओ के मेस भत्ते को बढ़ाने की दी मंजूरी

चंडीगढ़, 22 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों , एसोसिएट नेशनल कैडेट कॉर्प्स ऑफ़िसर (एएनओ) को एनसीसी शिविरों व अन्य गतिविधियों के लिए मेस भत्ते की दरों
को 150 रूपये से बढ़ाकर 220 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
यह जानकारी बुधवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया यह भत्ता 22 मई, 2024 से प्रभावी होगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेटों और एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) के संबंध में मेस भत्ते को बढ़ाया गया है, जो नौकायन/साइक्लिंग अभियानों सहित विभिन्न एनसीसी शिविरों में भाग लेते हैं। मेस भत्ते की दरों को 150 रूपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने से राज्य के 25 प्रतिशत हिस्से के लिये प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक में एएनओ 132 और एनसीसी कैडेट 9794 है। इसी प्रकार, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अम्बाला में एएनओ 120 और एनसीसी कैडेट 10732 है।
श्री सैनी ने इसके अलावा मंगल नगर विकास योजना के तहत बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-29 से सेक्टर-28, बहादुरगढ़ तक तथा सेक्टर डिवाइडिंग रोड 4/4ए से सेक्टर-35/36, बहादुरगढ़ तक राइजिंग बिछाने के लिये 479.27 लाख रुपये (अनुमानित लागत) की राशि को प्रशासनिक मंजूरी दी है।
विजय.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image