Monday, Feb 10 2025 | Time 07:50 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में अब तक सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश दर्ज

शिमला, 22 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में एक से 22 जनवरी के दौरान सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के दौरान 54 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 14.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई।
बिलासपुर में सामान्य से 91 फीसदी, चंबा 75, हमीरपुर 91, कांगड़ा 90, किन्नौर 88, कुल्लू 65, लाहौल-स्पीति 60, मंडी 75, शिमला 71, सिरमौर 70, सोलन 87 व ऊना जिले में 93 फीसदी कम बारिश हुई। किसान-बागवान आने वाले दिनों में अच्छी बारिश-हिमपात की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 जनवरी की देर रात से लेकर 23 जनवरी की शाम तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी तथा सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी की संभावना है। राज्य के सोलन, मंडी, शिमला, कुल्लू, सिरमौर और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। राज्य के कुछ पर्यटन स्थलों जैसे नालदेहरा, मनाली और शिमला शहर, कुफरी, नारकंडा, सोलंग घाटी और सिस्सू में हल्की बर्फबारी के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। आगामी 24 से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है।
बुधवार को अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगले दो-तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। आज देर रात कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ अंधड़ चलने और बिजली चमकने की संभावना है। आगामी 23 से 25 जनवरी के मध्य सुबह और देर रात के समय निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने सहित 23 और 24 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीतलहर का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरनगर 2.6, भुंतर 1.0, कल्पा -0.8, धर्मशाला 5.0, ऊना 3.2, नाहन 8.6, केलांग -6.5, पालमपुर 4.5, मनाली 1.9, कांगड़ा 5.8, मंडी 3.9, बिलासपुर 4.6, हमीरपुर 4.2, चंबा 4.0, डलहौजी 5.7, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 5.4, कुकुमसेरी -8.6, नारकंडा 4.6, भरमौर 3.1, रिकांगपिओ 1.6, सेऊबाग 0.5, धौलाकुआं 7.3, बरठीं 3.6, कसौली 8.7, सराहन 3.5, ताबो -7.4 व बजौरा में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सं.संजय
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image