Monday, Feb 10 2025 | Time 09:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दत्तात्रेय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 23 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को राजभवन में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका अदम्य साहस और अद्वितीय नेतृत्व पीढ़ियों के लिये प्रेरणास्रोत बना हुआ हैं।
श्री दत्तात्रेय ने स्वतंत्र और समावेशी भारत के लिये उनके साहस, दूरदर्शिता और समर्पण की सराहना की और नागरिकों से इन आदर्शों को बनाए रखने का आह्वान किया, ताकि एक मजबूत और एकजुट समाज का निर्माण किया जा सके।
राज्यपाल ने कहा कि नेताजी का आत्मनिर्भरता, दृढ़ता और बलिदान का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना स्वतंत्रता संग्राम के दौरान था। उनका जीवन हमें मतभेदों से ऊपर उठकर अपने राज्य और राष्ट्र की प्रगति के लिए सामूहिक रूप से काम करना सिखाता है।
उन्होंने कहा, “ इस अवसर पर मैं हरियाणा और पूरे देश के लोगों से उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने और समानता, न्याय और समावेशिता पर आधारित समाज के निर्माण के लिये खुद को समर्पित करने का आग्रह करता हूं।” राज्यपाल ने नेताजी की विरासत को आगे बढ़ाने में युवाओं के महत्व पर जोर दिया और उनसे अपने कार्यों में अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने सद्भाव और विकास को बढ़ावा देने के लिये हरियाणा की प्रतिबद्धता को भी दोहराया, जो नेताजी के मजबूत और समावेशी भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
विजय.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image