Monday, Feb 10 2025 | Time 09:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अंबाला की 10 सड़कों की मरमम्त की मंजूरी: विज

चंडीगढ़, 23 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 सड़कों की मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है।
श्री विज ने गुरुवार को बताया कि अम्बाला छावनी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की 10 सड़कों की मरम्मत के लिए 4.26 करोड़ रुपए मंजूर किये गये हैं। इन सड़कों बनने से स्थानीय निवासियों को फायदा होगा।
गौरतलब है कि इन 10 सड़कों की मरम्मत के लिये बीते वर्ष 13 जून को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से एस्टीमेट बनाकर प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिये भेजा गया था, जिसकी मंजूरी अब प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष जनवरी माह में 16 जनवरी को दी गयी है।
इनमें पंजोखरा साहिब से धीरा माजरा गांव तक रोड की मरम्मत शामिल है। इसी प्रकार नारायणगढ़ राजमार्ग से गांव बरनाला तक रोड की मरम्मत, नारायणगढ़ राजमार्ग से गांव मंडौर तक रोड की मरम्मत, टुंडला से लिंक रोड स्थानीय मंडी तक, पंजोखरा साहिब से टुंडला तक लिंक रोड की मरम्मत, जगाधरी रोड पर चंदपुरा से मुन्नरहेड़ी तक मरम्मत, एफसीआई गोदाम के निकट रंगिया मंडी-नन्हेड़ा रोड की मरम्मत, इसी तरह जीटी रोड से नन्हेड़ा से रंगिया मंडी रोड की मरम्मत, शाहपुर से मच्छौंडा रोड की मरम्मत तथा जीटी रोड से मच्छौंडा रोड की मरम्मत 4.26 करोड़ रुपये की लागत से की जायेगी।
विजय.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image