Monday, Feb 10 2025 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वेरका दूध की कीमतों में एक रूपये की कमीं

अमृतसर 25 जनवरी (वार्ता) पंजाब की सहकारी संस्था मिल्क प्लांट वेरका ने अपने दूध की कीमतों में एक रुपये की कमी की है।
वेरका अमृतसर डेयरी के महाप्रबंधक हरमिंदर सिंह संधू ने शनिवार को बताया कि उपभोक्ताओं की लंबे समय से मांग थी कि वेरका दूध के दाम कम किये जायें। इसी को ध्यान में रखते हुये वेरका स्टैंडर्ड दूध एक लीटर पैकिंग और वेरका फुल क्रीम दूध एक लीटर पैकिंग के दाम एक रुपये की कमी की गयी है।
उन्होंने कहा कि अब वेरका फुल क्रीम मिल्क एक लीटर पैकिंग की कीमत 62 रुपये से घटाकर 61 रुपये प्रति लीटर कर दी गयी है। वेरका फुल क्रीम दूध एक लीटर पैकिंग की कीमत 68 रुपये से घटाकर 67 रुपये कर दी गयी है।
श्री संधू ने कहा कि वेरका दूध संतुलित और पौष्टिक है, इसमें विटामिन (ए और डी) भी भरपूर मात्रा में है और यह लोगों की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुये वेरका जल्द ही वेरका रबड़ी की 85 ग्राम की पैकिंग 25 रुपये में तथा टोन्ड मिल्क की नयी पैकिंग 20 रुपये में उपलब्ध करवाने जा रहा है। आने वाले समय में और भी नये उत्पाद बाजार में उपलब्ध करवाये जायेंगे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image