Monday, Feb 10 2025 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिड़बा में 7.20 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बहु-उद्देश्यीय इनडोर खेल स्टेडियम: चीमा

दिड़बा/ संगरूर, 25 जनवरी (वार्ता) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को दिड़बा में 7.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहु-उद्देश्यीय इनडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रखा।
शहीद बचन सिंह यादगारी खेल स्टेडियम में ही बनाये जाने वाले इस बहु-उद्देश्यीय इनडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर उन्होंने महान मुक्केबाज पद्मश्री कौर सिंह की पत्नी श्रीमती रणजीत कौर और कबड्डी खिलाड़ी दिवंगत गुरमेल सिंह की पत्नी परमजीत कौर की मौजूदगी में रखा। उन्होंने कहा कि होनहार खिलाड़ी कबड्डी और मुक्केबाजी के साथ-साथ वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, जिम्नास्टिक, रेसलिंग सहित 11 विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल को निखार कर भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिड़बा का नाम रोशन करेंगे।
श्री चीमा ने कहा कि दिवंगत कौर सिंह और दिवंगत गुरमेल सिंह ने गरीब परिवारों में जन्म लेने के बावजूद अपनी हिम्मत से खेलों के क्षेत्र में जिन ऊंचाइयों को हासिल किया, वह बेमिसाल हैं और इन दोनों ही खेल जगत के हीरों की याद को स्थायी बनाने के लिये दिड़बा में यह इनडोर खेल स्टेडियम बनवाया जा रहा है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image