Monday, Feb 10 2025 | Time 09:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डेरा बस्सी गोलीबारी घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद

चंडीगढ़, 25 जनवरी (वार्ता) पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एस.ए.एस. नगर पुलिस के साथ मिलकर डेराबस्सी के आयलेट्स/इमिग्रेशन सेंटर में हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महफूज उर्फ विशाल खान के रूप में हुई है, जो डेरा बस्सी का निवासी है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किये हैं।
श्री यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के एक अन्य सदस्य मनजीत उर्फ गुरी,
जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है, डेरा बस्सी के आयलेट्स/इमिग्रेशन सेंटर में हुई गोलीबारी घटना के मास्टरमाइंड थे। मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर, 2024 को दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार नौजवानों ने डेरा बस्सी में आयलेट्स/ इमिग्रेशन सेंटर के बाहर मालिक से फिरौती मांगने के संबंध में गोलियां चलाई थीं।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य सभी आरोपियों जैसे जगदीप जग्गा, मोहित कुमार उर्फ बंटी, अनमोल, गुरकीरत सिंह बेदी, निशांत कुमार उर्फ निक्कू राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि महफूज उर्फ विशाल खान फरार था।
ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए, एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी विशाल खान की संभावित छिपने की जगहों और ठिकानों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी।
श्री बान ने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुये एआईजी गुरमीत चौहान की निगरानी में एसएसपी एसएएस नगर दीपक पारिक के साथ तालमेल करके एजीटीएफ की विशेष टीमों का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि टीमों ने संभावित छिपने की जगहों/ ठिकानों पर लगातार निगरानी बनाये रखी और आरोपी को बरवाला के पास पंजाब-हरियाणा सीमा से पिस्टल सहित सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
एआईजी एजीटीएफ गुरमीत चौहान ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और 2023 से वह विदेश आधारित आतंकवादी गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर काम कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी ने हरियाणा के नामी गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ जोगा से हथियारों की खेप भी प्राप्त की थी। जोगा ने सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में शामिल आरोपियों को हथियार और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि मनजीत गुरी पहले नवंबर 2023 में पुलिस कार्रवाई में उस समय घायल हो गया था, जब उसे गोल्डी बराड़ ने ज़ीरकपुर में कुछ कारोबारियों के हत्या करने के निर्देश दिये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारिक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी त्राईसिटी में कोई अपराध करने की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले के अगले और पिछले संबंधों का पता लगाने के लिये और जांच जारी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image