Monday, Feb 10 2025 | Time 09:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष पर बलात्कार का मामला दर्ज

हिसार, 25 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में हिसार जिले के आदमपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि राजस्थान के जोधपुर निवासी बुडिया के खिलाफ मामला एक महिला की शिकायत पर
दर्ज किया गया है, जिन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बुडिया ने फरवरी में चंडीगढ़ के एक होटल में और और जयपुर में अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी। पीड़िता के अनुसार बुडिया ने उन्हें फिल्म स्टार सलमान खान से पहचान का हवाला देते हुये फिल्म अभिनेत्री बनाने का वायदा किया था और विदेश भेजने का भी झांसा दिया था। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बतायेंगी तो जान से मार दिया जायेगा।
पीड़िता के अनुसार उनकी वीडियो भी बनायी गयी थी, जिसकी वजह से वह काफी डर गयी थीं।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अभी
तक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image