Monday, Feb 10 2025 | Time 09:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राष्ट्रीय वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025 में 18 प्रमुख राज्यों में पंजाब को सबसे निचला स्थान मिला है: चीमा

चंडीगढ़ 25 जनवरी (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025, जिसमें पंजाब को देश के 18 प्रमुख राज्यों में सबसे अंतिम स्थान दिये जाने से पता चलता है कि किस तरह से मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रदर्शन ने राज्य की वित्तीय हालत को बर्बाद कर दिया है।
नीति आयोग की नवीनतम रिपोर्ट पर हैरानी जताते हुये वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा, “ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रंगला पंजाब बनाने का वादा किया था, लेकिन उन्होने इसे कंगला पंजाब बना दिया है। ”
उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री हरपाल चीमा से इस निंदनीय आरोप के तत्काल बाद इस्तीफा सौंपने की मांग की है।
वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पंजाब वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक में सूचीबद्ध सभी पांच मापदंडों पर पूरी तरह से नाकाम रहा है, जिसमें व्यय की गुणवत्ता, राजस्व जुटाना, वित्तीय विवेक, कर्जा सूचकांक और कर्ज में स्थिरता शामिल है। उन्होने कहा,
“ पंजाब ने कुल विकास व्यय का केवल 10 फीसदी पूंजीगत व्यय पर खर्च पर आवंटित करके संदेहपूर्ण स्थिति में आने का गौरव प्राप्त किया है, जो प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य के लोगों के धन का उपयोग पार्टी के लिये किया है। अकाली दल इस हेराफेरी की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही इस तरह के दुरुपयोग किये गये धन को आम आदमी पार्टी से वसूलने की मांग करता है। ”
श्री मजीठिया और डाॅ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांक ने आप पार्टी द्वारा फैलाये गये भ्रम को तोड़कर इसके असली प्रदर्शन का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा, “ रिपोर्ट के अनुसार,आप के कार्यकाल के दौरान सामाजिक सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च में कमी आई है, जबकि अधूरे प्रोजेक्टों के लंबित रहने से पूंजीगत व्यय प्रभावित हुआ है।”
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में यह भी सूचीबद्ध किया गया कि राज्य पर कर्ज बढ़ता ही जा रहा है और जब तक कुछ हस्तक्षेप नही किया जाता यह बढ़ता ही रहेगा।
वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह इसीलिये हो रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों की भलाई के लिये काम नहीं किया और इसके बजाय आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कठपुतली के रूप में काम किया है। उन्होंने कहा
कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का संदेश पूरे देश में पहुंचाने के लिये पंजाब के खजाने को लूटा जा रहा है। आम आदमी पार्टी द्वारा इलेक्ट्राॅनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर जाली विज्ञापनों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किये गये। पार्टी के गैर-पंजाबी नेताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिये राज्य के सैंकड़ों करोड़ रुपये खर्च किये गये और अब भी राज्य के मुख्यमंत्री, श्री केजरीवाल को अनावश्यक जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने पर अड़े हुये हैं।”
अकाली नेताओं ने कहा कि सिर्फ इतना ही नही मुख्यमंत्री ने दिल्ली की कुछ कंपनियों को पंजाब में शराब का कारोबार संभालने की अनुमति देकर राज्य के राजस्व को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की मालिया हालत के धराशायी होने और कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में विफलता के कारण पंजाब पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा, “एक राज्य जो लगभग 10 साल पहले सभी मापदंडों पर अव्वल था, अब 18 प्रमुख राज्यों के सर्वेक्षण में अंतिम स्थान पर है।”
वरिष्ठ अकाली नेताओं ने कहा कि राज्य को संकट में डालने के लिये आप सरकार को जवाबदेह बनाया जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के बीच मिलीभगत का पर्दाफाश करने के लिये उच्च स्तरीय जांच की मांग की, जो राज्य की ऐसी स्थिति के लिये जिम्मेदार है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image