Monday, Feb 10 2025 | Time 09:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों का विरोध

हिसार, 25 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों के विरोध में हिसार में रोडवेज वर्कशाप में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
हरियाणा के अंबाला, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी और हिसार में 26 जनवरी से पांच इलेक्ट्रिक बसें चलायी जायेंगी। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता राजवीर दुहन ने बताया कि रोडवेज विभाग इन बसों का संचालन करने के लिए 62.37 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से प्राइवेट कंपनी को भुगतान करेगा। इनमें अधिकतर स्टाफ प्राइवेट कंपनी का होगा, केवल परिचालक रोडवेज का होगा। टिकट और आय का प्रबंधन प्राइवेट कंपनी करेगी, जिसे एचडीएफसी बैंक में जमा किया जायेगा।
इसके विरोध में शनिवार को रोडवेज कर्मचारियों ने हिसार में रोडवेज वर्कशॉप में प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता राजवीर दुहन ने बताया कि अंबाला, रोहतक, हिसार, रेवाड़ी और सोनीपत डिपो में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायेंगी।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का कहना है कि इस नीति को बनाते समय न तो कर्मचारी यूनियनों को विश्वास में लिया गया और न ही इसे सार्वजनिक किया गया। उनका मानना है कि यह नीति न तो जनता के हित में है, न कर्मचारियों के और न ही विभाग के हित में। मोर्चे की मांग है कि सरकार को इलेक्ट्रिक बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल करनी चाहिये, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इन प्राइवेट बसों में 47 श्रेणियों को दी जाने वाली सब्सिडी लागू नहीं होगी। इसमें छात्र-छात्राये, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलायें और 65 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों को मिलने वाली आधे किराये की छूट भी शामिल नहीं होगी। कर्मचारी संगठन का सुझाव है कि शहरों में साधारण बसें चलाई जायें, जिससे गरीब जनता को सस्ती और बेहतर सेवा मिल सके।
उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री अनिल विज ने इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में गुरुवार को मीडिया को एक बयान जारी किया था, लेकिन उसमें इस आशय का उल्लेख नहीं था कि इनका संचालन रोडवेज नहीं बल्कि निजी संचालक करेंगे।
उन्होंने बताया था कि प्रदेश के 10 शहरों के लिये 500 बसों की खरीद (50 बसें हर शहर के लिये) को मंजूरी दी गयी है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें चलाने का उद्देश्य प्रदूषण पर अंकुश लगाना और यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मुहैया कराना है।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image