Monday, Feb 10 2025 | Time 09:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मतदान के अधिकार को अपना कर्तव्य समझकर निष्पक्षता से प्रयोग करे: डॉ अग्रवाल

जालंधर, 25 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में जालंधर के जिला उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने आज मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में बताते हुये लोगों विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे बिना किसी भय, भय व लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग अपने कर्तव्य के तौर में करें।
पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हंस राज महिला महाविद्यालय में 'वोट जिहा कुछ नहीं, वोट जरूर पावागे असी ' विषय पर मनाये गये जिला स्तरीय समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुये डाॅ अग्रवाल ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है ताकि मतदाता अपने मतदान के अधिकार का बुद्धिमानी से उपयोग करें। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिये जनभागीदारी पर जोर देते हुए जिलावासियों को संदेश दिया कि 'जालंधर, इक गल नोट कर , हरेक चौन च वोट कर।' इस मौके पर उन्होंने युवाओं और छात्रों को जागरूक और जिम्मेदार मतदाता बनने के लिए भी प्रेरित किया।
उपायुक्त ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को एपिक कार्ड भी वितरित किये। लोकसभा चुनाव-2024 और जालंधर उप-चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जालंधर प्रशासन द्वारा की गयी पहल का उल्लेख करते हुये, उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ-साथ जागरूकता फैलाने के लिये जिले की सराहना की।
डाॅ अग्रवाल ने इस मौके पर संयुक्त कमिश्नर नगर निगम जालंधर-सह-निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र आदमपुर डॉ. सुमनदीप कौर को मतदाता सूची के पुनरीक्षण-2025 के दौरान जिले में सबसे अधिक 2833 युवा मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, मतदाता पंजीकरण में सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने के लिये लेक्चर राजिंदर कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्वीप नोडल अधिकारी और मास्टर. राजेश कुमार को बेस्ट बूथ लेवल का पुरस्कार दिया गया।
इसी तरह जिला स्तर पर चुनाव ड्यूटी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानूनगो राकेश कुमार, रमनदीप कौर, सुखदेव सिंह और मनदीप कौर, जूनियर सहायक सुदेश कुमार सूरी, क्लर्क विक्रमजीत, तेजप्रकाश सिंह, विशाल, मनजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह और लखविंदर सिंह, प्रोग्रामर प्रिया मौंगा, कंप्यूटर ऑपरेटर शमशेर सिंह और अवतार चंद, डाटा एंट्री ऑपरेटर रज्जी, रेनू बाला, प्रीति अरोड़ा और यशपाल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ,ईवीएम और वीवीपैट करण शर्मा और हरबिलास हीरा, नेटवर्क इंजीनियर मनीष भाटिया और पंकज शर्मा को सम्मानित किया गया। जबकि विधानसभा स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने पर गुरविंदर कौर, राकेश कुमार, कुलविंदर सिंह, चंद्र कांत भूषण, चरणप्रीत सिंह, विनोद कुमार, पूजा, रचना और सरोज रानी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्वीप आइकन/ समन्वयकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रकाश कौर, मुनीश अग्रवाल, परविंदर सिंह सोनू, विवेक जोशी, यशपाल रल्हन, पूजा महंत, गौरव मैनी, संदीप कुमार, हिना शर्मा, रीत, दविंदर सिंह, शान फाउंडेशन, डाॅ सुरजीत लाल और डाॅ अशोक सहोता भी शामिल है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image