Monday, Feb 10 2025 | Time 08:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फगवाड़ा में मेयर चुनाव की बैठक स्थगित

फगवाड़ा, 25 जनवरी (वार्ता) पंजाब में फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस-बसपा गठबंधन के बहुमत के बावजूद, जिसने एमसी चुनाव में 22 और तीन सीटें जीतीं, मेयर चुनाव की बैठक आप के निर्वाचित पार्षदों द्वारा किये गये भारी हंगामे के बीच समाप्त हो गयी।
जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी ने एमसी कमिश्नर नवनीत कौर बल की मौजूदगी में 48 निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी, जबकि दो निर्दलीय पार्षद दविंदर सपरा (वार्ड नंबर 12) और रूपाली सपरा (वार्ड नंबर 13) शपथ समारोह के कुछ मिनट बाद पहुंचे। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति तब पैदा हुई जब शांतिपूर्ण शपथ समारोह के बाद डिवीजनल कमिश्नर ने मेयर चुनाव की आगे की कार्यवाही चलाने के लिये आप पार्षद विपिन सूद (वार्ड नंबर 16) को मंच सौंप दिया, जिसका आप पार्षदों ने कड़ा विरोध किया और अपने ही पार्षद विपिन सूद के खिलाफ नारेबाजी की। विपिन सूद ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आप पार्षदों ने उनके खिलाफ नारेबाजी जारी रखी और सूद ने नाटकीय ढंग से हंगामे के बीच बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
आप द्वारा किये गये इस नाटक को देखकर डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी और एमसी कमिश्नर नवनीत बल कांग्रेस-बसपा के पार्षदों को छोड़कर बैठक स्थल से चले गये। बैठक में कुछ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। निराश कांग्रेस पार्षद बैठक स्थल से बाहर आते देखे गये।
मीडिया से बात करते हुये फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने आरोप लगाया कि यह सत्ताधारी पार्टी आप द्वारा सिविल और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से रचा गया हाई वोल्टेज ड्रामा था। श्री धालीवाल ने बैठक में पुलिस की मौजूदगी पर आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि फगवाड़ा एमसी में कांग्रेस-बसपा का बहुमत देखकर आप बौखला गयी है।
श्री धालीवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस आप के इशारे पर काम कर रही है और विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्राथमिकी दर्ज कर रही है। कांग्रेस लीगल सेल के इंचार्ज करणजोत सिंह झिक्का ने कहा कि वे सोमवार को न्याय पाने के लिये फिर से उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image