Monday, Feb 10 2025 | Time 09:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर साइकिल चलाएंगे त्रिपीक्स ब्रिगेड व पहाड़ी पैडलर्स

नाहन, 25 जनवरी (वार्ता) गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पहाड़ी पैडलर्स के तत्वावधान और त्रिपीक्स ब्रिगेड, भारतीय सेना के सहयोग से ‘रेस टू तिरंगा’ साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है। यह रोमांचक आयोजन पृथी मिलिट्री स्टेशन, अवरीपट्टी, रामपुर बुशहर (हिमाचल प्रदेश) में होगा। भारतीय सेना के अधिकारी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा के विशेष इंतजामों के साथ आयोजित इस रेस में देशभर से 60 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों जूनियर, सीनियर और मास्टर में विभाजित किया गया है। रजिस्ट्रेशन फीस श्रेणियों के अनुसार रखी गई है, जिसमें जूनियर के लिए 500 रुपये, सीनियर के लिए 1000 रुपए और मास्टर वर्ग के लिए 2500 रुपए। इसके अतिरिक्त, ठहराव और भोजन व्यवस्था के लिए 2000 रुपए अलग से लिए गए हैं।
रेस के दौरान जूनियर वर्ग के प्रतिभागी 25 किलोमीटर का सफर तय करेंगे, जबकि सीनियर और मास्टर श्रेणी के प्रतिभागी शिमला जिले के रामपुर बुशहर की लगभग 60 किलोमीटर लंबी चुनौतीपूर्ण और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर साइकिल चलाएंगे।
विजेताओं को 1.5 लाख रुपए तक की धनराशि के साथ आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में गणतंत्र दिवस की भावना को प्रोत्साहित करना, फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना और देशभक्ति के जज्बे को मजबूत करना है।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जनवरी रखी गई थी, जिसके तहत देशभर से 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। यह पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस पर आर्मी और पहाड़ी पैडलर्स के सहयोग से इस तरह की साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
सं.संजय
वार्ता
More News
पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर

09 Feb 2025 | 7:04 PM

चंडीगढ़, 09 फरवरी (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

see more..
image