राज्य » राजस्थान30 Oct 2023 | 10:56 AMजयपुर, 30 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद गत 20 दिनों में प्रदेश में लगभग 376 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक 510 प्रतिशत अधिक हैं।
आगे देखे..