Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लक्ष्मी पैदा करने वाली माताओं का हुआ सम्मान

झुंझुनू,07 नवम्बर(वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू शहर के बीडीके अस्पताल में आज उस समय उन नव प्रसूताओं के चेहरे खिल उठे। जब उनका सम्मान करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्रप्रसाद गोयल उनके पास पहुंचे। दरअसल बीते दिनों में अस्पताल में जन्मीं करीब 16 बेटियों को लक्ष्मी स्वरूपा मानते हुए महिला अधिकारिता विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इन बेटियों के लिए ड्रेस एवं मिठाई देते हुये इन माताओं को बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्रप्रसाद गोयल ने बताया कि झुंझुनू की बेटियों ने देश में हर क्षेत्र मेें नाम कमाया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में भी देशभर में झुंझुनू का नाम है। इस तरह के नवाचार होने के कारण ही अब झुंझुनू का लिंगानुपात सुधरा है और अब बेटियों का जन्म एक सम्मान की बात होती है। उन्होंने इस मौके पर हरेक माता के हाल-चाल पूछे और बेटी के जन्म पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर सिटी पुलिस उप अधीक्षक ममता सारस्वत एवं महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला सहित अस्पताल के चिकित्सक मौजूद थे।
सं सैनी
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image