Friday, Mar 29 2024 | Time 08:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


युवक की हत्या के बाद तनाव

कोटा, 10 नवंबर (वार्ता)। राजस्थान के कोटा शहर के नयापुरा इलाके में कल देर रात हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद दो गुटों में तनावपूर्ण माहौल बन गया। हालांकि पुलिस ने तत्परता बरतते हुये स्थिति को काबू में कर लिया। मृतक के शव को आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
यह वारदात नयापुरा इलाके में उस समय हुई जब मृतक गोलू उर्फ भूनेश अपने एक मित्र के साथ किसी काम कि वजह से नयापुरा आया था जहां उसका सामना उन कुछ युवको से हो गया जिनसे उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी।
उन लोगों ने घेर कर गोलू के साथ मारपीट शुरु कर दी और जमीन पर पटककर चाकूओं से गोद कर फरार हो गये। बाद में उसके साथ आया उसका मित्र राजा कुछ अन्य लोगों की मदद से गंम्भीर रूप से घायल गोलू को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचा। जहां अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण उसने दम तौड़ दिया।
गोलू की मृत्यु की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गये और जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुये पुलिस अधिकारी लवाजमे के साथ वहां पहुंच गये और लोगो को समझा बूझा कर शांत किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये इस मामले में देर रात को ही कुछ सदिग्ध युवको को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक किसी की पुख्ता गिरफ्तारी नहीं की गई है।
सं सैनी
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image