Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सोमवार से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

बीकानेर, 11 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन पत्र भरे जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि चुनाव के लिए उन्नीस नवंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। इस दौरान प्रत्याशी अपना आवेदन पत्र पूर्वाह्न ग्यारह से अपराह्न तीन बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। रविवार को अवकाश रहेगा।
डॉ गुप्ता ने बताया कि 20 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। बाईस नवम्बर को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे जिसके तुरंत बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) को और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए बीकानेर उपखंड अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर, डूंगरगढ़ और नोखा उपखंड अधिकारी सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर अधिकतम 28 लाख रूपये व्यय कर सकता है। चुनाव खर्च के
लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले बैंक में पृथक से बैंक खाता खोल कर उसका ब्यौरा निर्वाचन विभाग को मुहैया कराना होगा।
सुनील जोरा
वार्ता
image